Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStudents Celebrate Mother s Day with Heartfelt Play at Central Academy
मां की ममता ने किया भावविभोर
Prayagraj News - आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल एकेडमी में मातृ दिवस पर छात्रों ने मां की ममता पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। समारोह का उद्घाटन निदेशक एसके तिवारी और प्रधानाचार्य एके पांडेय ने दीप जलाकर किया। इसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 07:18 PM

आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल एकेडमी में मातृ दिवस पर मां की ममता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्रओं ने सबको भावविभोर कर दिया। समारोह की शुरुआत निदेशक एसके तिवारी व प्रधानाचार्य एके पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने मां पर आधारित कई प्रस्तुति दी। समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित की गईं छात्र-छात्राओं की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रचना सिंह, सुमन तिवारी, सुनील मिश्र, आशीष तिवारी, मोहम्मद अरशद, सुप्रिया रावत, शिखा मुखर्जी, रात्रि डे, काजल सिंह आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।