यमुना में डूबा युवक, मौत
Prayagraj News - प्रयागराज के मुट्ठीगंज क्षेत्र में 35 वर्षीय पवन कनौजिया की यमुना में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पवन गहरे पानी में डूब गया और मदद के पहले ही उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर...

प्रयागराज, संवाददाता। मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की यमुना में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मुट्ठीगंज थानाक्षेत्र के लोहट्टी निवासी 35 वर्षीय पवन कनौजिया मंगलवार सुबह यमुना स्नान के लिए निकला था। गऊघाट पर वह यमुना के गहरे पानी में डूबने लगा। आसपास के लोगों ने जब तक कुछ कर पाते पवन डूब चुका था। सूचना पर पहुंची मुट्ठीगंज पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की देखरेख में शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मोहल्ले के दीपू कनौजिया ने बताया कि पवन दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। वहीं, पवन का छोटा भाई प्राइवेट बैंक में कर्मी है। जबकि पिता मोहन लाल कनौजिया की मौत हो चुकी है। और घर पर पवन अपनी मां पुष्पा देवी के साथ रहता था। पवन को एक साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद से पवन घर पर ही रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।