Unannounced Power Cuts Cause Trouble in Cities and Villages Amidst Rising Electricity Bills पर्याप्त बिजली मिले और गरीबों का बकाया बिल माफ करे सरकार: रेवती, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUnannounced Power Cuts Cause Trouble in Cities and Villages Amidst Rising Electricity Bills

पर्याप्त बिजली मिले और गरीबों का बकाया बिल माफ करे सरकार: रेवती

Prayagraj News - गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने सरकार से मांग की कि बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
पर्याप्त बिजली मिले और गरीबों का बकाया बिल माफ करे सरकार: रेवती

गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने शहर से लेकर गांव तक आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। इसकी शिकायत लोगों ने पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह से की है। उनका कहना था कि बिजली आपूर्ति बेहद सीमित हो गई है, लेकिन इसके बावजूद अत्यधिक और अनियमित बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। पूर्व सांसद ने इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की, मगर अधिकारियों ने लाइन लॉस, मांग और आपूर्ति में अंतर और निजीकरण की दुहाई देकर असहजता जताई। पूर्व सांसद के प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि जब कुंवर रेवती रमण सिंह प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री थे, तब उन्होंने यमुनापार क्षेत्र को बुंदेलखंड क्षेत्र घोषित कराया था, जिससे वहां 20–22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होती थी।

अब बिजली आपूर्ति घटकर मात्र 7–8 घंटे रह गई है, जबकि बिल बेहिसाब बढ़ गए हैं। उन्होंने बताया कि बकाया बिल के नाम पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। रेवती रमण सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डिमांड और सप्लाई के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए जरूरी बिजली की खरीद की जाए और गरीबों का बकाया बिल माफ कर, उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।