22 कार्य दिवस में होगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू होंगी और 25 जून को समाप्त होंगी। कुल 71462 छात्र 159 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।...

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के सत्र जून 2025 की परीक्षाएं 31 मई से शुरू होने जा रहीं हैं। परीक्षाएं 25 जून को समाप्त होंगी। खास बात यह है कि इस बार 22 कार्य दिवस में परीक्षा पूरी करा ली जाएगी। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, झांसी, कानपुर, नोएडा, मेरठ, आगरा एवं अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध अध्ययन केंद्रों में नामांकित 71462 शिक्षार्थी प्रदेशभर में बनाए गए 159 केंद्रों में परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। जेल बंदी परीक्षार्थी के लिए केंद्रीय कारागारों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित की जाएगी, जिसकी समयावधि तीन घंटे की रहेगी। वहीं, आठ पाठ्यक्रमों की परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। इसकी समयावधि दो घंटे की होगी। परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एक या दो दिन में ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पारदर्शी तरीके से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षकों की टीम का गठन किया गया है। निगरानी के लिए विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।