UPSRCT Receives NOCs for Civil Lines Bus Station Reconstruction in Prayagraj सिविल लाइंस बस अड्डे को हरी झंडी, जीरो रोड को इंतजार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUPSRCT Receives NOCs for Civil Lines Bus Station Reconstruction in Prayagraj

सिविल लाइंस बस अड्डे को हरी झंडी, जीरो रोड को इंतजार

Prayagraj News - प्रयागराज में सिविल लाइंस बस अड्डे के पुनर्निर्माण के लिए यूपीएसआरटीसी को सभी आवश्यक एनओसी मिल गए हैं। ओमेक्स कंपनी द्वारा 150 करोड़ रुपये की लागत से इस बस अड्डे का विकास किया जाएगा। इसमें आधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 March 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सिविल लाइंस बस अड्डे को हरी झंडी, जीरो रोड को इंतजार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को सिविल लाइंस बस अड्डे के पुर्निर्माण के लिए सभी आवश्यक विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग, पर्यावरण समेत अन्य विभागों ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह बस अड्डा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर ओमेक्स कंपनी की ओर से विकसित किया जाएगा। जल्द ही यहां पर काम शुरू होने वाला है।

पीपीपी के प्रधान प्रबंधक यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस बस अड्डे का निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। बस अड्डे में सभी आधुनिक सुविधा होंगी। वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा। इसके अलावा चालक और परिचालकों की सुविधा के लिए भी खास ध्यान रखा गया है। आधुनिक तरीके से बने आलमबाग बस अड‌्डे की तरह सिविल लाइंस में सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। पीडीए की ओर से मानचित्र समेत सभी चीजों का एनओसी मिल चुका है। ओमेक्स कंपनी जल्द ही काम शुरू करने वाली है।

वहीं प्रधान प्रबंधक ने बताया कि जीरो रोड बस अड्डे के एनओसी के लिए भी आवेदन किया गया है, लेकिन अभी स्वीकृति लंबित है। जीरो रोड बस अड्डे के निर्माण पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जीरो रोड बस अड्डे को डीजीएस ग्रुप को निर्माण करने की जिम्मेदारी मिली है। एनओसी मिलते ही यहां भी काम शुरू हो जाएगा। इन दोनों बस अड्डों के निर्माण से प्रयागराज में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुलभ और आधुनिक बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।