सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत भर्ती परीक्षा में 3596 सफल
Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा में 3596 उम्मीदवार सफल हुए हैं। यह परीक्षा 195 दिनों के रिकॉर्ड समय में आयोजित...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। 195 दिनों के रिकॉर्ड समय के भीतर स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय, लिपिक संवर्ग, ड्राइवर ग्रेड चतुर्थ और श्रेणी घ संवर्ग के पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 3596 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशन में यह भर्ती प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।