डेढ़ सौ की आबादी वाले गांवों को मिलेगी पक्की सड़क
Prayagraj News - प्रयागराज में गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब 150 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में पक्की सड़कें बनाई जाएंगी। लोक निर्माण विभाग को सभी जिलों में कार्ययोजना बनाने...

प्रयागराज। प्रदेश में गांवों को शहर से जोड़ने के लिए एक अहम बदलाव किया गया है। जहां पिछले वित्तीय वर्ष तक 250 से अधिक आबादी के गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जाता था, वहीं नए वित्तीय वर्ष में ऐसे गांवों में सड़कें बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। अब 150 से अधिक वाले गांवों में पक्की सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को प्रदेश के सभी जिलों के गांवों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के अलावा प्रयागराज में जिन गांवों की आबादी डेढ़ सौ से अधिक है, उन गांवों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी विभाग के निर्माण खंड चार को सौंपी गई है। जिले में कुल 1540 ग्राम सभा है। खंड के अधिकारियों ने इसके लिए सर्वे का कार्य भी शुरू करा दिया है। सर्वे का कार्य 15 मई तक किया जाएगा। उसके बाद सड़कों को बनाने की कार्ययोजना की रिपोर्ट विभाग के लखनऊ मुख्यालय को भेजी जाएगी। उसके बाद मुख्यालय से चिन्हित किए गए गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए बजट जारी करेगा।
खंड के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने गांवों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए सर्वे करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए सहायक अभियंताओं की टीम गठित की गई है। बीस दिनों के भीतर कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय भेजना है। शासन की मंशा के अनुरूप नए वित्तीय वर्ष में डेढ़ सौ से अधिक की आबादी के गांवों में सड़कें बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।