निष्ठावान कर्मचारियों को किया सम्मानित
Prayagraj News - रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट ने होटल कान्हा श्याम के पास वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एचपी मौर्य और विशिष्ट अतिथि सतपाल गुलाटी थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए...

रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद एलीट की ओर से शनिवार को वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन होटल कान्हा श्याम के पास स्थित इनफिनिटी ब्रिस्टो में किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज के उपसचिव एचपी मौर्य व विशिष्ट अतिथि पीडीजी रोटेरियन सतपाल गुलाटी थे। समारोह में समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए कर्मठ व निष्ठावान कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नंदिनी वर्मा ने की। आयोजन में वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर रोटेरियन करन सचदेवा, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन पूनम राय व मानद सचिव रोटेरियन डॉ. अंजलि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।