गोविंदपुर की पीडीए कॉलोनी में सुबह नहीं मिला पानी
Prayagraj News - गोविंदपुर स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवास योजना में बुधवार सुबह जलापूर्ति बाधित रही। घरों की टोटियां सूखी रहीं, जिससे लोग परेशान हुए। जलकल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली के काम के चलते...

गोविंदपुर स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवास योजना में बुधवार सुबह जलापूर्ति बाधित रही। इससे घरों की टोटियां सुबह सूखी रहीं। लोग परेशान हुए। सुबह जलापूर्ति नहीं मिलने का सही कारण पता नहीं चल पाया। जलकल के अधिशासी अभियंता शिवम मिश्रा ने बताया कि गोविंदपुर क्षेत्र में बिजली का काम हो रहा है। इसकी वजह से अक्सर बिजली सप्लाई बंद हो रही है। संभव है बिजली कटौती होने के चलते नलकूप से सप्लाई का प्रेशर नहीं बन पाया। शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने बताया कि श्रीराम पार्क से गोविंदपुर और चिल्ला की आपूर्ति होती है। अधिक पुराना होने के कारण नलकूप से सप्लाई का प्रेशर कम हो गया है। नलकूप के ऑपरेटर ने भी सुबह प्रेशर कम होने की बात कही, जिसकी वजह से घरों में पानी नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।