रायबरेली-गांव पहुंचा जवान का शव, गंगा तट पर हुआ अंतिम संस्कार
Raebareli News - डलमऊ । भटिंडा से गुरुवार को फौजी अवधेश का शव उसके पैतृक गांव पूरे

डलमऊ । भटिंडा से गुरुवार को फौजी अवधेश का शव उसके पैतृक गांव पूरे बनियानी मजरे सराय दिलावर लाया गया तो गांव में कोहराम मच गया। परिजन ही नहीं पूरा गांव रो पड़ा। बाद में शव यात्रा डलमऊ गंगा तट पर पहुंची जहां उसका अंतिम संस्कार हुआ। शोक जताने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग, जनप्रतिनिधि और समाज के सभी वर्गों के लोग पहुंचे।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे बनियानी मजरे सराय दिलावर निवासी अवधेश कुमार (36 वर्ष) पुत्र रामकुमार पंजाब के भटिंडा कैंट में थल सेना में हवलदार था। वहां अचानक बीमार पड़ा और इलाज के दौरान 2 दिन पूर्व उसका देहांत हो गया था। गुरुवार को थल सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया गया। जहां पर परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था। बहुत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ शोक जताने गांव पहुंची तो पुलिस भी उसे नियंत्रित करने में नाकाम रही। जवान के पैतृक गांव में ही थल सेना के अधिकारियों ने पुष्पांजलि के साथ श्रद्घांजलि अर्पित की ।
करीब एक घंटे बाद पैतृक गांव से जवान के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट डलमऊ ले जाया गया। जहां पर जवान के पिता रामकुमार ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी। बेटे को मुखाग्नि देने के दौरान पिता काफी भावुक हो गए जिसके चलते लोगों ने उनको अलग ले जाकर बैठाया और स्वयं दाह संस्कार में लग गए। इस मौके पर थल सेना के सूबेदार वीके सिंह, हवलदार अंकित कुमार, 66 बटालियन रायबरेली एनसीसी सूबेदार सुधीर सिंह, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।