नालों की सफाई व्यवस्था की निगरानी में लगेंगे ड्रोन
Raebareli News - नगर पंचायत में अब नाला की सफाई की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा की जाएगी। शुक्रवार को कस्बे में ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ देखकर लोग अचंभित हो गए। नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने बताया कि सफाई की तस्वीरें...

सलोन संवाददाता। नगर पंचायत में नाला की सफाई की निगरानी अब ड्रोन कैमरे द्वारा की जाएगी। जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। शुक्रवार को पूरे कस्बे में ड्रोन कैमरा से नाला सफाई का जायजा लिया गया। शुक्रवार की दोपहर को अचानक कस्बे में ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ देखकर लोग अचंभे में पड़ गए। सभी लोग एक दूसरे से जानकारी लेने में जुट गए कि आखिर ड्रोन कैमरा क्यों उड़ रहा है। लोगों को बताया गया कि अब नगर पंचायत शासन के निर्देश पर जिन स्थानों नालों की सफाई हो रही है। उन जगहों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखेगा।
अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने बताया कि नगर के नालों की सफाई व्यवस्था की निगरानी अब ड्रोन कैमरा के द्वारा होगी। ड्रोन कैमरा द्वारा ली गई तस्वीर को शासन को भेजा जाएगा। आगामी बरसात महीने की तैयारी को लेकर नगर के नालों की सफाई कराने का अभियान चलाया गया है। बरसात के पहले पहले नालों से जल निकासी की व्यवस्था मजबूत कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।