अध्यक्ष पद के लिए पांच, महामंत्री के लिए चार नामांकन पत्र खरीदा
Raebareli News - रायबरेली में सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 45 नामांकन पत्र बेचे गए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच और महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।...

रायबरेली, संवाददाता। अधिवक्ताओं की महापंचायत सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया। वहीं पहले दिन सभी पदों के लिए 45 नामांकन पत्र बेचे गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए पांच तो महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ निकल पड़े हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के तहत बीस मई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है। इसी को देखते हुए एल्डर्स कमेटी ने चुनाव की तिथियों की घोषणा की। पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने छह नामांकन पत्र लिए।
महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशियों सात नामांकन पत्र लिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने छह नामांकन पत्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने, संयुक्त मंत्री पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने, कोषाध्याक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नौ ने, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार को भी होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। इस बार चुनाव प्रक्रिया 12 दिन में पूरी हो रही है। जिसमें तीन दिन न्यायालय में अवकाश होने के कारण प्रत्याशियों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ रही है। बड़े पदों के लिए सबसे ज्यादा गहमागहमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।