निर्माणाधीन मकान में युवक का शव मिला
Raebareli News - मोहनगंज कस्बे में एक निर्माणाधीन भवन से 35 वर्षीय युवक बृजेश कुमार का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक नशे का...

तिलोई, संवाददाता। मोहनगंज थाना क्षेत्र के मोहनगंज कस्बे में निर्माणाधीन भवन से एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मोहनगंज जगदीशपुर मार्ग पर स्थित तिवारी चाट की दुकान के पीछे एक मकान निर्माणाधीन है। गुरुवार की शाम एक युवक का शव इसी भवन में बरामद हुआ। मृत युवक की पहचान पूरे राजा मजरे भेलाई कला निवासी बृजेश कुमार पुत्र सहजराम उम्र 35 वर्ष के रुप में हुई। थानाध्यक्ष मोहनगंज राकेश सिंह ने बताया कि मृत युवक नशे का आदी था उसकी जेब से मादक द्रव्य की दवाएं मिली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।