जेवरात व नकदी समेत लाखों का सामान चोरी
Raebareli News - महाराजगंज के पाली गांव में चोरों ने एक दंपति के घर से तीन लाख के जेवरात चुरा लिए। दंपति घर के बाहर सो रहे थे जब चोर छत के रास्ते आंगन में उतरकर बक्सों में रखे सोने-चांदी के गहने और कीमती कपड़े चुरा ले...

महाराजगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में चोरों ने बीते गुरुवार देर रात घर के बाहर सो रहे दंपति को चकमा देकर छत के रास्ते आंगन में उतरकर करीब तीन लाख के जेवरात पार कर दिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के रहने वाले रामसेवक मोर्य पुत्र केतार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार देर रात वह परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। इसी बीच चोर जीने के रास्ते से आंगन में उतरकर कमरों में रखें बक्सों में सोने चांदी के करीब तीन लाख के जेवरात एवं बक्सों में रखा कीमती कपड़े चुराकर फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह दंपत्ति की नींद खुली तो कमरों की कुंडी खुली बक्सों के कपड़े छितर बितर पड़े थे। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।