Rahul Gandhi reached Kanpur home Shubham who was killed Pahalgam attack will meet family members कानपुर पहुंचे राहुल गांधी, शुभम के परिजनों से की मुलाकात, बोले-दिलाएंगे शहीद का दर्जा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRahul Gandhi reached Kanpur home Shubham who was killed Pahalgam attack will meet family members

कानपुर पहुंचे राहुल गांधी, शुभम के परिजनों से की मुलाकात, बोले-दिलाएंगे शहीद का दर्जा

यूपी में दो दिन के दौरे पर आए रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के घर कानपुर पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां परिजनों से मुलाकात की।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर पहुंचे राहुल गांधी, शुभम के परिजनों से की मुलाकात, बोले-दिलाएंगे शहीद का दर्जा

यूपी में दो दिन के दौरे पर आए रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के घर कानपुर पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी। जैसे ही राहुल गांधी पर शुभम की पत्नी ऐशन्या की नजर पड़ी तो वह रोने लगी। इस पर राहुल गांधी ने ऐशन्या को गले लगाकर सांत्वना दी। राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के बारे में पूछा। इस पर ऐशन्या ने बताया कि कैसे शुभम की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ऐशन्या बोली, पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी। आतंकवादी आए और धर्म पूछताछ गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान राहुल गांधी ने पलगाम आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष सत्र बुलाए जाने की भी बात कही।

राहुल गांधी ने कहा, वह खुद प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत मिलेंगे। शुभम को शहीद का दर्जा दिलाए जाने के मुद्दे को संसद में उठाएंगे। इसके बाद शुभम के परिजनों ने राहुल गांधी से कहा, पिता को आपने भी खोया है इसलिए आपसे बेहतर हमारा दर्द कोई नहीं समझेगा। इस पर राहुल गांधी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मेरी दादी आज पीएम होतीं तो पाकिस्तान को अब तक करारा जवाब मिल चुका होता। राहुल गांधी शुभम के घर करीब 28 मिनट तक रुके इसके बाद वह चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शुभम के घर पहुंचेंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे।

क्या बोले शुभम के पिता और उनकी पत्नी

राहुल गांधी से मिलने के बाद मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में विशेष सत्र के लिए पीएम को पत्र लिखा है। प्रियंका गांधी ने भी वीडियो कॉल पर मुझसे बात की और कहा कि मेरी मांगें सही हैं। प्रियंका गांधी ने कहा-मैं सरकार पर दबाव बनाऊंगी और अपने स्तर पर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उनसे बात करूंगी। वहीं दूसरी ओर शुभम की पत्नी ऐशन्या ने राहुल गांधी से कहा, हमारी एक ही मांग है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे।

शादी के बाद छुट्टी पर कश्मीर घूमने गए थे शुभम

कानपुर के रहने वाले शुभ द्विवेदी की 12 फरवरी को शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ 16 अप्रैल को एक सप्ताह की छुट्टी मनाने कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद से ही शुभम के परिवार में कोहराम मचा है।