Akshaya Tritiya Celebration Lord Jagannath Adorned with Chandan and Flowers चंदन छापे की पोशाक से शृंगारित हुए श्रीजगन्नाथ भगवान, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAkshaya Tritiya Celebration Lord Jagannath Adorned with Chandan and Flowers

चंदन छापे की पोशाक से शृंगारित हुए श्रीजगन्नाथ भगवान

Agra News - अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान जगन्नाथ को चंदन से सजाया गया। इस दिन मंदिर को गुलाब, मोगरे और बेले के फूलों से सजाया गया। भक्तों ने हरियाली के बीच राधा-कृष्ण के दर्शन किए। 21 दिन तक भगवान का चंदन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
चंदन छापे की पोशाक से शृंगारित हुए श्रीजगन्नाथ भगवान

अक्षय तृतीया पर श्रीहरि को चंदन के छापे से सजे श्वेत परिधान धारण कराए गए। शृंगार भी चंदन से किया गया। बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग चंदन से शृंगारित आज श्रीजगन्नाथ भगवान ने श्याम वर्ण नहीं, बल्कि भक्तों को पीत वर्ण में सुशोभित होकर दर्शन दिए। 21 दिन तक गर्मी के कारण सिर्फ एक बत्ती से आरती की जाएगी। बुधवार को अक्षय तृतीया महोत्सव के उपलक्ष्य में कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर को गुलाब, मोगरे व बेले के पुष्पों से सजाया गया। हरि नाम संकीर्तन किया गया। इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने बताया कि बैसाख व ज्येष्ठ माह में गर्मी बढ़ जाती है। 14 मई को वृषभ संक्रांति (सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर) के साथ गर्मी भीषण रूप ले लेती है, इसीलिए अक्षय तृतीया से 21 दिन तक यानि 21 मई तक भगवान का चंदन के लेप से शृंगार किया जाएगा। उन्हें चंदन के छापे की हल्की पोशाक पहनाई जाएंगी। मोगरा, बेला जैसे सुगन्धित पुष्पों से फूल बंगला सजेगा। सत्तू, खरबूजा, आम, तरबूज, लीची जैसे मौमसी फलों का प्रसाद लगाया जाएगा। अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में बुधवार को राधा-कृष्ण को हरियाली के बीच सजाकर बैठाया गया। जिनके दर्शन को हर श्रद्धालु ललायित नजर आया। संध्या आरती के उपरान्त भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, अदिति गौरांगी, सेवा माता, रंगीली राधा माता, शाश्वत नन्दल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।