70-Year-Old Biker Seriously Injured in Collision with Speeding Car in Sadra Kheda वृद्ध को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur News70-Year-Old Biker Seriously Injured in Collision with Speeding Car in Sadra Kheda

वृद्ध को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर

Rampur News - रविवार को 70 वर्षीय रघुवीर सिंह बाइक से नगर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
वृद्ध को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर

रविवार की दोपहर गांव सदराखेड़ा निवासी रघुवीर सिंह 70 वर्षीय बाइक से नगर की ओर आ रहे थे। इस दौरान गांव मुल्लाखेड़ा के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में लोगों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। लेकिन, घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।