इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने छोड़ा चार्ज,विभागीय जांच शुरू
Rampur News - विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षिका के साथ मारपीट और चार्ज न छोड़ने के मामले में कार्रवाई शुरू हुई। जानकारी मिलने पर उन्होंने चार्ज छोड़ने की सहमति दी। पुलिस की दखल के बाद, स्कूल का चार्ज...

विद्यालय का चार्ज न छोड़ने और शिक्षिका के साथ मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इसकी जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक ने विद्यालय का चार्ज छोड़ने की सहमति दे दी है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक स्कूल का चार्ज छोड़ने के लिए तैयार हो गईं। जिसके बाद बिना किसी कार्यवाई के स्कूल का चार्ज दूसरे अध्यापक को दिला दिया गया। बीएसए ने बताया कि जयश्री वर्मा ने अफजलपुर पट्टी का चार्ज छोड़ दिया।
लापरवाही बरतने के मामले में जांच की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।