BJYM Celebrates 8 Years of BJP Government with Grand Bike Rally in Uttar Pradesh भाजपाइयों ने रैली निकालकर सरकार की नीतियों का किया प्रचार-प्रसार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBJYM Celebrates 8 Years of BJP Government with Grand Bike Rally in Uttar Pradesh

भाजपाइयों ने रैली निकालकर सरकार की नीतियों का किया प्रचार-प्रसार

Rampur News - भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर बाइक रैली का आयोजन किया। इसमें कई नेता शामिल हुए और रैली के माध्यम से भाजपा की नीतियों का प्रचार किया गया। युवा नेताओं ने रैली में हिस्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने रैली निकालकर सरकार की नीतियों का किया प्रचार-प्रसार

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली का शुभारंभ राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सूर्य प्रकाश पाल और जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा ऋषभ ठाकुर ने झंडा दिखाकर किया। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि रैली के माध्यम से भाजपा सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह बाइक रैली हमारे युवाओं के जोश और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास का प्रतीक है। पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व कार्य आठ साल में अनगिनत रूप से सफलतापूर्वक प्रगति की ओर है। हरीश गंगवार ने कहा कि आज का युवा कल का विधायक एवं सांसद बन सकता है। ऋषभ ठाकुर ने कहा की प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं का युवा पूर्ण रूप से लाभ उठा रहे हैं और प्रदेश की उन्नति की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू जाटव, अभय गुप्ता, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शिवम कुक्कू अरोड़ा, प्रमोद लोधी, विक्रम सिंह, आलोक राठौर, हर्षित रस्तोगी, पारसमणी वशिष्ठ, रितेश प्रताप, पूर्व विधायक यूसुफ अली, रविंद्र सिंह रवि, मोहित सैनी, अनुज सक्सेना, संजय चौधरी, शकुंतला लोधी, पारुल अग्रवाल, ऋषि पांडे, अर्जुन रस्तोगी, महासिंह राजपूत, राजीव मांगलिक, विकास दीक्षित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

----------------

समर्थकों संग पहुंचे युवा नेता अनुज और शिवम

भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में निकाली गई रैली में शामिल होने के लिए दो युवा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। सिविल लाइंस से युवा नेता अनुज भारद्वाज तो फ्रेंड्स कालोनी से भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शिवम कुक्कू अरोड़ा समर्थकों के साथ बाइक से रामलीला मैदान पहुंचे और रैली में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।