Chinese Manja Injures Two Youths in City Hospitalized for Treatment चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दो घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsChinese Manja Injures Two Youths in City Hospitalized for Treatment

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दो घायल

Rampur News - शहर में चाइनीज मांझे के कहर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले हादसे में विशेष कुमार बाइक से जा रहे थे, जब वह ईदगाह के पास मांझे की चपेट में आए। दूसरे युवक मो. नवी की गर्दन पहाड़ी गेट के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दो घायल

शहर में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दो युवक इसकी चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहला हादसा ईदगाह के पास हुआ। शहजादनगर थाना क्षेत्र के लालूनगला गांव के मझरा निवासी विशेष कुमार अपने रिश्तेदार के साथ रामपुर आया था। वह बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ईदगाह के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। हादसे में वह घायल हो गया। रिश्तेदार ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरा हादसा पहाड़ी गेट के पास हुआ। शाहबाद गेट निवासी मो.नवी घर के कुछ काम से पहाड़ी गेट पर जा रहे थे। इस दौरान चाइनीज मांझा अचानक से उनकी गर्दन पर आकर लग गया। उसकी वजह से उनकी गर्दन कट गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।