कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर पहलागाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Rampur News - फोटो। क्ष आरिफ अल्वी ने कहा पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। कहा कि यह समय आतंक के खिलाफ एकजुट होने का है। भारत सरकार सभी दलों को

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां के नेतृत्व में आंबेडकर पार्क पहुंचकर पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। कहा कि यह समय आतंक के खिलाफ एकजुट होने का है। भारत सरकार सभी दलों को विश्वास में लेकर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करे। युवा कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव मनी कपूर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हम इस घटना में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। हम सब एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हैं। इस मौके पर जीशान रजा,नाजिश खां,कलीम अहमद,मोहम्मद फाजिल, सरताज सैफी,अजीमुद्दीन,जुहैब खां, माहीम मियां, रूप नारयण, रामगोपाल सैनी,फैजान अल्वी, नासीर मलिक,शेजू खां, हर्षित सक्सेना, गंगन कुमार, राहुल राठौर, महबूब खां, गौरव कपूर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।