Corruption in Ward 14 Contractor Embezzles Road Construction Funds वार्ड 14 में कागजों में डाल दी सड़क, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCorruption in Ward 14 Contractor Embezzles Road Construction Funds

वार्ड 14 में कागजों में डाल दी सड़क

Rampur News - शहर नगर पालिका के वार्ड 14 में सड़क निर्माण में घपलेबाजी का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने बिना सड़क बनाए ही सरकारी धनराशि का गबन किया। सभासद सफीना तारिक ने डीएम से शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 25 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड 14 में कागजों में डाल दी सड़क

शहर नगर पालिका के वार्ड 14 में सड़क के निर्माण में घपलेबाजी सामने आई है। यहां ठेकेदार ने सड़क को बिना डलवाए ही उसके लिए आई धनराशि को निकाल लिया और सड़क कागजों में पूरी हो गई। इसकी शिकायत वार्ड 14 की सभासद ने डीएम के पास आकर की है। शहर नगर पालिका के वार्ड 14 की सभासद सफीना तारिक ने डीएम को भेजे शपथ पत्र में बताया है कि उनके वार्ड में 15वें वित्त के अंतर्गत आरिफ की दुकान से ताहिर मास्टर के घर/चौक नाली सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए 949684 रुपयों का टेंडर जारी हुआ था। यह टेंडर सिर्फ कागजों में लगाकर सरकारी पैसे का गबन कर लिया गया और सड़क पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं हुआ। यहां तक एक ईट तक नहीं लगाईं गई। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार पर पालिका के अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण के लिए आई पूरी धनराशि का गबन करने का आरोप लगाया है। सभासद ने पालिका में इसकी शिकायत की मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की थी। उन्होंने डीएम से मिलकर दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने और सरकारी धन की रिकवरी कराने की मांग की है। डीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वास दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।