Court Hearing for Former MLA Abdullah Azam Over Passport Fraud on April 16 अब्दुल्ला से जुड़े केस का रिकार्ड दाखिल,तीन गवाह तलब, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Hearing for Former MLA Abdullah Azam Over Passport Fraud on April 16

अब्दुल्ला से जुड़े केस का रिकार्ड दाखिल,तीन गवाह तलब

Rampur News - सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैनकार्ड और पासपोर्ट बनाने के मामलों में सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 11 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
अब्दुल्ला से जुड़े केस का रिकार्ड दाखिल,तीन गवाह तलब

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनाने के मुकदमों से संबंधित रिकार्ड एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल हो गया है। कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के तीन गवाहों को तलब किया है। केस में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। मालूम हो कि भाजपा नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पूर्व में सपा के विधायक रहे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए थे। दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में दर्ज कराए गए इन मुकदमों में भाजपा नेता ने तर्क दिया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो अलग अलग पैनकार्ड और पासपोर्ट बनवाए हैं। जिनका सुविधानुसार उपयोग भी किया है। इस मामले में अब्दुल्ला आजम पक्ष हाईकोर्ट चला गया था। मामला हाईकोर्ट में होने के चलते स्थानीय एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सिर्फ तारीख मिल रही थी। लेकिन, पूर्व की तारीख पर हाईकोर्ट से संबंधित मुकदमों का रिकार्ड मंगवाया गया था। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज दोनों मुकदमों का रिकार्ड एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल हो गया है। अदालत ने इस मामले में बचाव पक्ष के गवाह अब्दुल कादिर, फरहान अली खां और तस्लीम खां को तलब किया है। केस में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी।

डूंगरपुर प्रकरण में सुनवाई 18 को

रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दर्ज मुकदमों में गुरुवार को सुनवाई टल गई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि गवाह एसआई अजय कुमार के संभल से नहीं आने के चलते सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।