DIG Muniraj Inspects Moradabad Range in Rampur Praises Police Performance डीआईजी ने की रामपुर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDIG Muniraj Inspects Moradabad Range in Rampur Praises Police Performance

डीआईजी ने की रामपुर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा

Rampur News - मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने रामपुर में दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन और विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 17 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने की रामपुर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा

मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी दो दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर रामपुर आए हुए है। बुधवार को उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और विभाग की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में हुए निरीक्षण में डीआईजी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि अधिकारियों के मार्गदर्शन में रामपुर पुलिस उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से सीएम डैशबोर्ड और प्रोजेक्ट 112 में पुलिस के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। कहा कि विभाग की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के चलते रामपुर पुलिस को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है। उन्होंने पुलिस परेड के अलावा ट्रेनिंग समेत पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पुलिस की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।