सीडीओ ने सुनीं किसानों की समस्याएं
Rampur News - मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। भारतीय किसान यूनियन के हसीब अहमद ने बताया कि नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। उन्होंने तत्काल...

मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन हसीब अहमद ने बताया कि लालपुर बैराइज से निकलने वाली नहरों व दायां भाखड़ा व बाया भाखड़ा बैराइज से निकलने वाली नहरों में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों की फसलें सूख रही हैं तथा जंगली जानवर, पशु एवं पक्षी व्याकुल है। तत्काल नहरों में पानी छोड़ा जाए और गांवों में आधार कार्ड दुरुस्ती हेतु कैंप लगवाए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।