गाडगे यूथ ब्रिगेड ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
Rampur News - गाडगे यूथ ब्रिगेड ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि डॉ हरिश्चंद्रा ने शिक्षा के माध्यम से मजबूत...

गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब बी आर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ हरिश्चंद्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको डॉ बी आर अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए शिक्षा के माध्यम से मजबूत और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है,और दिवाकर/दलित समाज को राजनीति की मुख्य धारा में लाकर आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए कार्य करना है। प्रताप सिंह दिवाकर , रघुवीर सरन दिवाकर , रामनाथ सुरेश दिवाकर, कौशल कुमार, चरनसिंह विजय पाल सिंह, वरूण दिवाकर एडवोकेट, मोहनलाल दिवाकर, सरिता आनंद ,हर्ष प्रकाश ,सुनीता,अंशिका, विक्रम सिंह , नन्हू सिंह, कृपाल सिंह, कमल कुमार ,पवन दिवाकर , निलेश दिवाकर , हेमंत दिवाकर, डा पंकज दिवाकर, डा प्रदीप दिवाकर, आयुष दिवाकर, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।