बालू से लदा डंपर पकड़ने पर उत्तराखंड के अधिकारी से अभद्रता
Rampur News - घोसीपुरा में उत्तराखंड के अधिकारी पर अवैध खनन की शिकायत के दौरान अभद्रता का मामला सामने आया। अधिकारी ने ओवरलोड डंपर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक ने डंपर दौड़ा दिया। जब अधिकारी ने उसे रोका और...

क्षेत्र में खनन भरे ओवरलोड डंपर को पकड़ने के दौरान बवाल हो गया। घोसीपुरा में उत्तराखंड के एक अधिकारी के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है। उत्तराखंड के संबंधित विभाग के अधिकारी अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बालू भरे ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने डंपर दौड़ा दिया। बताते हैं कि अधिकारी ने पीछा कर डंपर को घोसीपुरा में रोक लिया और चालक से खनन संबंधित कागजात दिखाने को कहा। जिस पर डंपर चालक और उसके समर्थकों ने अधिकारी से अभद्रता शुरू कर दी। खनन धंधेबाजों की भीड़ बढ़ती देख अधिकारी बमुश्किल मौके से बचकर निकल सके। सीओ अतुल कुमार पांडे ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।