टैक्स बार की सभा में जीएसटी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
Rampur News - रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की साधारण सभा में अधिवक्ताओं ने जीएसटी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। बार अध्यक्ष एड. पीके चावला ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे अपनी समस्याएं साझा करें, जिनका समाधान...

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा मुरादाबाद रोड स्थित होटल में हुई। जिसमें बार के अध्यक्ष एड. पीके चावला ने कहा कि अधिवक्ता बंधु अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से पूर्ण करें। उन्हें कहीं भी कोई मुश्किल या कोई परेशानी का सामना करना पड़े तो वो बार के समक्ष अपनी समस्या रखें। उसका शत प्रतिशत समाधान कराया जाएगा। अधिवक्ताओं ने जीएसटी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि नई फर्मों का पंजीयन हो या फिर वैट केस की सुनवाई उसमें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य कर विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अति शीघ्र एक मीटिंग करने की मांग की ताकि समस्याओं का समाधान कराया जा सके। सभा में बार के कोषाध्यक्ष एड. आशीष अग्रवाल, सचिव एड. पीके भांडा, एड. अजीम इकबाल खां, सर्वेश बहादुर सक्सेना, शैलेंद्र कुमार विद्यार्थी, आशीष कमथानियां, अंकुर चावला, मोहसिन अख्तर शम्सी, मशकूर अहमद शम्सी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।