Rampur Police Ranks First in Law and Order for Ninth Consecutive Month in UP सीएम डेस्कबोर्ड रैंकिंग में नौवीं बार भी अव्वल आई रामपुर पुलिस, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRampur Police Ranks First in Law and Order for Ninth Consecutive Month in UP

सीएम डेस्कबोर्ड रैंकिंग में नौवीं बार भी अव्वल आई रामपुर पुलिस

Rampur News - रामपुर पुलिस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की रैंकिंग में नौवें माह भी पहला स्थान प्राप्त किया है। बरेली जोन में सिर्फ रामपुर ने टॉप टेन में जगह बनाई, जबकि अन्य जिलों का प्रदर्शन खराब रहा। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 11 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
सीएम डेस्कबोर्ड रैंकिंग में नौवीं बार भी अव्वल आई रामपुर पुलिस

कानून व्यवस्था की रैंकिंग में नौवें माह भी रामपुर पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। हालांकि, इस बार टाप टेन में बरेली जोन से मात्र रामपुर ने ही स्थान पाया है। जबकि, मंडल में भी अन्य जिलों का प्रदर्शन खराब रहा है। मंडल में अमरोहा ने 17 वां, संभल ने 21 वां और मुरादाबाद ने 42 वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता और कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ रखने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। खासकर महिला और बाल अपराधों की शिकायतों का पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है। इसके साथ ही रैंकिंग क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) पर फीड डाटा के भी अंक से तय की जाती है। यही वजह रही कि यूपी पुलिस की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग के टॉप टेन जिलों में रामपुर ने प्रथम स्थान को बरकार रखा है। जबकि,मंडल और जोन के कुछ जिले पिछले माह के मुकाबले अपने पायदान से खिसक गए।

मिले अंको का विवरण

रामपुर। रैंकिंग में हर एक जिले को दस में से अंक दिए जाते है। जिसमे रामपुर को 8.54 अंक,शाहजहांपुर को 7.45 अंक,अमरोहा को 7.36 अंक,संभल को 7.34 अंक,बिजनौर को 7.30 अंक,पीलीभीत को 7.21 अंक,,बरेली को 6.93 अंक,मुरादाबाद को 6.74,बदायूं को 6.15 अंक मिले है।

मार्च माह में जोन की रैकिंग में आए जिले-

रामपुर - 1

शाहजहांपुर - 11

अमरोहा : 17

संभल - 21

बिजनौर - 22

पीलीभीत-27

बरेली - 35

मुरादाबाद - 42

बदायूं- 61

इन बिंदुओं पर मिलते है अंक-

रामपुर। सीएम डैशबोर्ड में 50 बिंदुओं पर कार्यवाही के माध्यम से जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है। जिसमें महिला अपराध, बलत्कार, हत्या, दहेज हत्या, अपहरण, आबकारी अधिनियम, उ.प्र. गिरोहबंद अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम, गुंडा अधिनियम, गोवध निवारण समेत 50 बिंदु शामिल है।

- जिले में अपराध को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए लगातार निर्देश दिए जाते है। इसका ही परिणाम है कि जिला नौवीं बार प्रदेश में प्रथम आया है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी गई है।

- विद्या सागर मिश्र, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।