मसवासी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, उपचार के दौरान मौत
Rampur News - तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार नईम (33) को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम...

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना मंगलवार की देर रात की है। उत्तराखंड राज्य के बाजपुर क्षेत्र के हरलालपुर निवासी शकील का बेटा नईम (33) किसी काम से स्वार की ओर जा रहा था। बिजारखाता तिराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नईम बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा। जब तक राहगीर मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नईम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।