छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता पाने वाली 49 छात्राएं सम्मानित
Rampur News - रामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग और मिशन शिक्षण संवाद की ओर से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 117 शिक्षकों ने भाग लिया और IIT दिल्ली व कानपुर के छात्रों ने रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया। 49...

रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संभल के आटा के न्यू जनरेशन मॉल में किया गया। जिसमें प्रदेश भर से 117 नवाचारी और उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। आईआईटी दिल्ली और कानपुर में प्रतिभाग करने वाले 13 छात्र-छात्राओं द्वारा रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता पाने वाले 49 छात्राओं और उनके अभिभावकों को जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला संयोजक दीपक पुंडीर,अंजुम सक्सेना, प्रदीप भटनागर,श्वेता दुहन द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।