फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो लेखपाल निलंबित
Ghazipur News - गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में धांधली के आरोप सामने आए हैं। डीएम और सीडीओ को शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद 12 नियुक्तियों को रोक दिया गया है। फर्जी आय प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में...

गाजीपुर, संवाददाता। जिले में कुछ दिनों पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में धांधली के आरोप लग रहे हैं। इसकी शिकायतें डीएम और सीडीओ से की गई हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि गठित कमेटी की ओर से मानकों को ताक पर रखकर नियुक्ति की गयी है। शिकायतों के आधार पर 12 लोगों की नियुक्ति रोक दी गई है। जांच में पता चला है कि लेखपालों ने मनमाने तरीके से फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाया है। इसको लेकर दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। जनपद में 290 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पद रिक्त था। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आये थे। जिसमें तीन ग्राम पंचायतों में नियुक्त तीन पदों के लिए आवेदन निर्धारित ग्राम पंचायत से नहीं आने पर नहीं की गयी। 286 पदों पर नियुक्ति कर दी गयी है। हालांकि अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन में धांधली के आरोप लगने पर 12 चयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया है। इनके खिलाफ लोगों की ओर से शिकायतें दर्ज करायी गयी है। शिकायत दर्ज होने पर इनके दस्तावेजों का सत्यापन विभागीय स्तर पर करायी जा रही है। फर्जी नियुक्तियों में कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम की पुत्री का भी 42 हजार का प्रमाण पत्र दिखाकर नियुक्ति कर दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुत्री ने त्यागपत्र दे दिया है। मामले में सदर एसडीएम मे नगवा कटैला गांव के लेखपाल सुखवीर सिंह को निलंबित कर दिया। इसने प्रधान पूनम यादव का ही फर्जी प्रमाणपत्र बनाया था। इसके अलावा जखनिया के रमेश तिवारी को सस्पेंड किया गया है।
पुलिसकर्मी की पत्नी का कर दिया गया चयन
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद निवासी कंचन कनौजिया ने आंगनबाड़ी केंद्र नसीरपुर में अनुसूचित जाति की सीट से आवेदन किया था। उनकी जगह एक पुलिस कर्मी की पत्नी का चयन कर लिया गया, जिसे अपात्र बताया जा रहा है। इसे लेकर कंचन कनौजिया के परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। सैदपुर तहसील के ग्राम पंचायत दरबेपुर ददरा की निवासी पूनम कुशवाहा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की थी। पूनम ने आरोप लगाया कि उनके गांव की अप्सरी अंसारी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनवाड़ी की नौकरी हथिया ली। पूनम के मुताबिक, अप्सरी के पास तीन मंजिला घर और वाहन जैसी सुख-सुविधाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।