अब महिला आयोग ने तलब की मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट
Rampur News - सैफनी में किशोरी से दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब करने के बाद जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से किशोरी के मेडिकल की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने...

सैफनी में किशोरी से दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस ने रिपोर्ट तलब करने के बाद अब जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कालेज तक से किशोरी के मेडिकल की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सियासत गर्मायी तो राज्य महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। लिहाजा, इस जघन्य अपराध पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने एसपी से पूरे प्रकरण पर जानकारी लेते हुए रिपोर्ट तलब की थी। अब उन्होंने मेडिकल की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। सुनीता सैनी ने बताया कि किशोरी से दरिंदगी के मामले में आयोग हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक से पूरी जानकारी ली जा चुकी है। अखबारों में जिस तरह से किशोरी के साथ बर्बता की खबरें प्रकाशित हुई हैं, उन्हें लेकर जिला अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट और मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। मालूम हो कि मेरठ के मेडिकल कालेज में दरिंदगी पीड़िता का उपचार चल रहा है। जहां शुक्रवार को उसका आपरेशन हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।