खौदकलां में स्कूल के ताले तोड़कर फिर से हजारों का सामान चोरी
Rampur News - स्कूल के ताले तोड़कर चोरों ने फिर से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। शिक्षकों को बुधवार को चोरी की जानकारी मिली। प्रधानाध्यापिका चित्ररेखा मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पिछले...

स्कूल का ताला तोड़कर चोर फिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले जाने में कामयाब हो गए। बुधवार की सुबह स्कूल पहुंचे शिक्षकों को घटना की जानकारी हुई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका चित्ररेखा मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव खौदकलां में सड़क किनारे उच्च प्राथमिक विद्यालय है। बीती देर रात ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर रसोईघर से सिलेंडर, भगोने, बाल्टी, दो गैस चूल्हे आदि हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इससे पहले 10 मई को भी चोरों ने स्कूल के कमरे के ताले तोड़कर दो छत के पंखे चोरी कर लिए थे।
सप्ताहभर में दो बार हुई चोरी से दहशत का माहौल बना हुआ है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।