Tragic Death of Woman Post-Delivery Sparks Family Protest in Civil Lines प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Death of Woman Post-Delivery Sparks Family Protest in Civil Lines

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Rampur News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों ने हंगामा किया। गुडिया नाम की महिला का प्रसव रामपुर के अस्पताल में हुआ था। हालत बिगड़ने पर बरेली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बिलासपुर थाना क्षेत्र के धावनी गांव निवासी दिलीप कुमार की पत्नी गुडिया गर्भवती थी। उसका उपचार बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बिलासपुर के निजी अस्पताल संचालक का सिविल लाइंस क्षेत्र में भी एक अस्पताल है। बिलासपुर स्टाफ ने गर्भवती महिला को प्रसव के लिए रामपुर के अस्पताल में भेज दिया। वहां उसका प्रसव हुआ। महिला ने बेटे को जन्म दिया।

लेकिन,प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। जिस पर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने महिला को बरेली के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिली है, उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।