ट्रेन से गिरकर वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, मचा कोहराम
Rampur News - Milak 23..फ़ोटो 04 मृतक वेल्डिंग मिस्त्री जरीफ का फाइल फोटो।लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया। बुधवार को नगर के ग्राम मेहंदी नगर

लखनऊ से घर वापस आ रहे वेल्डिंग मिस्ट्री की ट्रेन से गिर कर घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया। बुधवार को नगर के ग्राम मेहंदी नगर के समीप होकर गुजर रही रेलवे पटरियों के पास ग्रामीणों को एक युवक घायल अवस्था पड़ा देखा।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी जेम से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान थाना अजीतपुर के 40 वर्षीय ज़रीफ के रूप में हुई। घायल को मौजूद डॉक्टरों ने उसे बेहोश हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल ने दम तोड़ दिया।मृतक के बड़े भाई शकील ने बताया कि उनका भाई वेल्डिंग करने का काम करता था। कुछ दिनों पूर्व वह अजीतपुर निवासी भूरा और शाहनवाज के साथ लखनऊ में काम करने गए थे। मंगलवार की रात लखनऊ से तीनों नौचंदी एक्सप्रेस से रामपुर के लिए रवाना हुए। मिलक के समीप मेहंदी नगर के पास संदिग्ध अवस्था में भाई ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई। भाई अपने पीछे पत्नी नसीम, सात वर्षीय पुत्री हिज्जा और तीन वर्षीय पुत्री मैयनूर को छोड़ गया है। मृतक अपने परिवार का इकलौता पालन पोषण करने वाला था। उसकी मृत्यु हो जाने से परिजनों के आगे भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।