कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर छापे, तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित
Saharanpur News - शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने सहारनपुर में अंबेहटा, नकुड़, गंगोह, देवला आदि क्षेत्रों में कीटनाशक दवा विक्रेताओं की औचक छापेमारी की। तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए और 11 दुकानों से पांच सैंपल...

सहारनपुर/अंबेहटा शनिवार को कृषि विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र के अंबेहटा, नकुड़, गंगोह, देवला आदि क्षेत्रों में कीटनाशक दवा विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी की और अनियमितताएं पाए जाने पर तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए जबकि 11 दुकानों की जांच कर पेस्टीसाइड्स की दुकानों से पांच सैंपल लेकर जांच को भेजे। औचक छापेमारी से क्षेत्र में पेस्टीसाइड्स विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने किसानों की शिकायत पर 11 दुकानों की जांच की और इंसेक्टिसाइड हर्बीसाइड्स आदि के पांच नमूने लिए, जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। डीएओ कपिल मावी ने जनपद के पेस्टीसाइड विक्रेताओं को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दुकान या गोदाम परिसर में कोई भी उत्पाद बिना बिल और अथॉरिटी का नहीं होना चाहिए और इंसेक्टिसाइड एक्ट 1968 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करें।
उन्होंने किसानों से भी कहा कि वह किसी भी दुकान से कोई भी पेस्टिसाइड उत्पाद बिना बिल के ना खरीदें। उन्होंने बताया कि मानक पूरे न होने और गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर विनोद पेस्टिसाइड व आराध्या पेस्टिसाइड देवला तथा दिनेश पेस्टिसाइड गंगोह के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जबकि दिनेश व आराध्या पेस्टिसाइड गंगोह और खुशहाली कृषि एग्रो जंक्शन अंबेहटा पीर गंगोह से इंसेक्टिसाइड्स आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।