सहारनपुर : सेना के जवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Saharanpur News - कोतवाली के रामपुर गांव मुंडीखेड़ी में एक 25 वर्षीय सेना के जवान विक्रांत का शव चकरोड़ पर मिला। विक्रांत बुधवार शाम घर से निकला था और घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और...

कोतवाली के रामपुर गांव मुंडीखेड़ी में एक 25 वर्षीय सेना के जवान का गांव के चकरोड़ पर गोली लगा शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी ली। सेना के जवान के गोली लगने की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी डॉ. रोहित सिंह सजवाण ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। गांव मुंडीखेड़ी निवासी रविंद्र का पुत्र विक्रांत 2019 में सेना में भर्ती हुआ था। विक्रांत बुधवार शाम घर से निकला था। रात में घर पर न आने पर परिजनों ने विक्रांत की तलाश की। सुबह खेतों को जा रहे ग्रामीणों ने गांव के नजदीक चकरोड पर उसका शव पड़ा देखा। सूचना पर परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए। सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने पुलिस बल और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।