कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा
Saharanpur News - बेहट के मोहल्ला माजरी निवासी युवक सतीश की हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्या के सही आरोपियों...

बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी युवक सतीश की हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन ग्रामीणों की भीड़ के साथ कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्या के सही आरोपियों को जेल भेजने का आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत कराया।
कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी युवक सतीश पुत्र ओमप्रकाश की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई नीरज ने मोहल्ले के ही दो युवकों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार की सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला कि पुलिस नामजद अभियुक्तों को नहीं, पड़ोस के दो अन्य युवकों को हत्या के आरोप में जेल भेज रही है। परिजन भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के साथ ग्रामीणों की भीड़ लेकर कोतवाली पहुंचे और मृतक की पत्नी व नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने हत्या के आरोप जो दो लोग गिरफ्तार किए है वह अकेले सतीश की हत्या नहीं कर सकते। हत्या में सतीश की पत्नी व नामजद अभियुक्त भी शामिल है। उसकी पत्नी सहित पांचों लोगों के खिलाफ कारवाई की जाए। इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह भीड़ के बीच पहुंचे और हत्या में निष्पक्ष करवाई करने का आश्वासन दिया। जो लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए है उन्होंने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है,और पुलिस को उनके शामिल होने के एविडेंस भी मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।