भारतीय हलधर किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग...

रामपुर मनिहारान। भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। दिन सोमवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम डॉ. पूर्वा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, बजाज शुगर मिल से किसानों का गन्ना बकाया भुगतान शीघ्र दिलाया जाए, विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, क्षेत्र के किसानों द्वारा बिजली के बिल जमा करने के बावजूद भी अवैध तरीके से उनके ट्यूबेल के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। राजेन्द्र सिंह राणा, रवि राणा, अरविंद कुमार, कंवरपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।