Former Employee Accused of Stealing Wood Worth 4 5 Lakhs from Furniture Factory फर्नीचर फैक्ट्री से लाखों की लकड़ी चोरी, मुकदमा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFormer Employee Accused of Stealing Wood Worth 4 5 Lakhs from Furniture Factory

फर्नीचर फैक्ट्री से लाखों की लकड़ी चोरी, मुकदमा

Saharanpur News - मात्रा में अनियमितता नजर आई, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई। फुटेज में आकिल को रात के समय लकड़ी बाहर ले जाते हुए देखा गया। फुटेज के आ

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 28 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
फर्नीचर फैक्ट्री से लाखों की लकड़ी चोरी, मुकदमा

मंडी थाना क्षेत्र में बाबा लालदास रोड स्थित फर्नीचर फैक्ट्री से लकड़ी चोरी करने का मामला सामने आया है। संचालक ने थाने में तहरीर देकर पूर्व कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फैक्ट्री संचालक सुहैल रोनी ने दी तहरीर में बताया कि उनका कारखाना शिवधाम मंदिर के पास है। यहां फर्नीचर तैयार किया जाता है। उन्होंने अपने पूर्व कर्मचारी आकिल पर 4.50 लाख रुपये मूल्य की कीमती लकड़ी चुराने का आरोप लगाया है। आकिल मुंशी और कारीगर के रूप में कार्यरत था। सीसीटीवी फुटेज में आकिल को रात के समय लकड़ी बाहर ले जाते हुए देखा गया।

फुटेज के आधार पर जब आकिल से पूछताछ की गई तो उसने दो लाख रुपये मूल्य की लकड़ी चुराने की बात कबूल की। हालांकि संचालक का कहना है कि लकड़ी की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये है। बताया कि आकिल को 10 मई 2025 को नौकरी से हटा दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।