एमएसयू के मुख्य व बैक परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित
Saharanpur News - विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर के सातवें सेमेस्टर और बीए के पांचवे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं। 0-परीक्षा क

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय कैंपस में दिसंबर 2024 में आयोजित पाठ्यक्रमों के मुख्य व बैक परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://msuresults.com पर उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि एमएससी, एमएसडब्लयू, एलएलएम, एमए के विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर, बीएससी एग्रीकल्चर के सातवें सेमेस्टर और बीए के पांचवे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं। 0-परीक्षा की तारीखों की घोषणा परीक्षा नियत्रंक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की वार्षिक प्रणाली पर आधारित एमए, एमकॉम(प्राइवेट) की प्रथम और द्वितीय वर्ष(बेक/एक्स) की परीक्षाएं चार जून से आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.msuniversity.ac.in पर उपलब्ध है। निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र एवं संबंधित महाविद्यालयों के सभी संबंधित विद्यार्थियों को अपने स्तर पर भी अवगत कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सूचित में अंकित परीक्षा केंद्रों पर शासन के निर्देशानुसार परीक्षा शुरु होने से पूर्व वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस लगवाने एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था अनिवार्य रुप से उपलब्ध करना सुनिश्चित किया जाए। 0-तीन पालियों में 22334 परीक्षार्थिंयों ने दी परीक्षा परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की चल रही परीक्षा में प्रथम पाली (सुबह सात से दस बजे) में कुल 1229 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली(11 से 02 बजे) में 8214 और तृतीय पाली(03 से 05बजे) में 12891 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। परीक्षा अवधि में उडाका दल के सदस्य वाईपीएस टोपाल, डॉ रीता वोहरा, डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ सतेंद्र कुमार, एवं डॉ शशि द्वारा जनपद के परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।