Serious Accident Bike and Scorpio Collide in Pehadpur Youth Injured बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSerious Accident Bike and Scorpio Collide in Pehadpur Youth Injured

बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर

पहाड़पुर में मंगलवार को बेतिया- अरेराज मुख्य सड़क पर एक बाइक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर

पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेतिया - अरेराज मुख्य सड़क पर सटहा मंगुराहां गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक बाइक व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक सटहां मंगुराहा गांव निवासी सोनालाल साह का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अपनी दूकान से कोचिंग करने के लिए बाइक लेकर निकला था। तभी अरेराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। बाइक को घसीटते हुए स्कॉर्पियो एक पेड़ व पोल से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार अमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सूचना पर पहुंचे डायल-112 के एएसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह,महिला सिपाही संगीता कुमारी व चालक राजू तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकत्सिकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति के कारण मोतिहारी रेफर कर दिया। फिलहाल जख्मी अमित का ईलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो व बाइक ज़ब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।