Tragic Accident Claims Lives of Two Women and Child in Adapur नहर के पुल में टकराने से बाइक सवार दो महिलाएं व बच्ची की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Claims Lives of Two Women and Child in Adapur

नहर के पुल में टकराने से बाइक सवार दो महिलाएं व बच्ची की मौत

आदापुर में रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल पथ पर एक बाइक दुर्घटना में दो महिलाएं और एक बच्ची की मौत हो गई। बाइक चालक धर्मराज महतो गंभीर रूप से घायल है। रश्मि कुमारी और उसकी मां राजकुमारी देवी की घटना स्थल पर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
नहर के पुल में टकराने से बाइक सवार दो महिलाएं व बच्ची की मौत

आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल पथ के झिटकहिया व बखरी गांव के बीच बाइक पुल में टकराने से दो महिलाएं व एक बच्ची की मौत हो गयी। बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से जख्मी है। घटना सोमवार की देर रात की है। घटना में बाइक चालक धर्मराज महतो की पत्नी रश्मि कुमारी (20) व उसकी मां राजकुमारी देवी (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो वर्षीया बच्ची की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी। पुलिस का कहना है कि नेपाल के पीपरपाती गांव निवासी धर्मराज महतो अपनी पत्नी व मां सहित एक बच्ची को लेकर रक्सौल में एक रश्तिेदारी में जा रहे थे।

इसी बीच उक्त नहर पथ के 72 आरडी सायफन में बाइक जबरदस्त तरीके से टकरा गई। उसकी पत्नी व मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे धर्मराज महतो व उसकी दो वर्षीय बच्ची को पुलिस की डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए छौड़ादानों सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकत्सिकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया। इसी दौरान गंभीर रूप से जख्मी बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। बाइक चालक धर्मराज महतो का इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मृतक के परिजन लेकर चले गए है। बता दें कि करीब एक माह पूर्व भी इसी घटनास्थल पर सायफन में बाइक के टकराने से स्थानीय कटकेनवा निवासी पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तब से यह स्थान राहगीरों के लिए खौफ़जदा बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।