श्याम बाबा के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
Saharanpur News - नकुड़ श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल समिति द्वारा बाबा खाटू श्याम का चतुर्थ भव्य संकीर्तन केएलजीएम इंटर कॉलेज परिसर में भजनों का गुणगान करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए और...

नकुड़ श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल समिति द्वारा बाबा खाटू श्याम का चतुर्थ भव्य संकीर्तन केएलजीएम इंटर कॉलेज परिसर में भजनों का गुणगान करते हुए मनाया गया। संकीर्तन में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए।
मंगलवार रात्रि श्याम बाबा के कीर्तन के अवसर पर पूरे पंडाल में आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत सज्जा व गुब्बारों से सजाया गया। संकीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। बाबा के संकीर्तन का विधि विधान से पूजन लंदन से पधारे लक्ष्य सिंघल व देवबंद से पधारे आशु अग्रवाल ने परिवार सहित किया। बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित करते हुए बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए। भजन गायक हरीश नामदेव के भजन "घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे, माना ये काफी नहीं होगी सांवरे" सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। किशोरी कनिष्का ने भी प्रस्तुति देकर श्याम बाबा को रिझाया। भजन गायक करण कौशिक ने अपने भजनों से भक्तो को थिरकने के लिए विवश कर दिया। श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल समिति द्वारा पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, सरसावा चेयरमैन व अतिथियों को बाबा की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।