Jewelry Bag Stolen from House in Mirzapur Victim Files Complaint सुनार के घर में घुस लाखो की ज्वैलरी से भरा बैग ले उडे चोर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsJewelry Bag Stolen from House in Mirzapur Victim Files Complaint

सुनार के घर में घुस लाखो की ज्वैलरी से भरा बैग ले उडे चोर

Saharanpur News - मिर्जापुर के ग्राम रायपुर में एक घर में चोरों ने घुसकर लाखों की ज्वैलरी से भरा बैग चुरा लिया। पीड़ित सुनार को चोरी का पता सुबह लगा। उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 21 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
सुनार के घर में घुस लाखो की ज्वैलरी से भरा बैग ले उडे चोर

मिर्जापुर। क्षेत्र के ग्राम रायपुर के एक घर में घुसकर चोर लाखो की ज्वैलरी से भरा बैग चोरी कर ले गये। पीडित सुनार को बैग चोरी होने का पता सुबह जगने पर लगा। पीडित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्रांम रायपुर के मौहल्ला चौथाई की है। पीडित साकिर पुत्र स्0 मुकर्रम निवासी ग्राम रायपुर द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के मुताबिक आस पास के गांवो में फेरी लगाकर ज्वैलरी बेचने का काम करता है। गुरूवार की रात्रि फेरी से लौटकर वह सोने चांदी से बनी ज्वैलरी से भरा अपना काले रंग का बैग घर के अन्दर परिवार के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। इसी बीच रात्रि में छत के रास्ते अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और ज्वैलरी से भरा बैग चोरी कर ले गये। पीडित सुनार को बैग चोरी होने का पता सुबह जगने पर लगा। पीडित ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।