एसडीएम और जीएसटी टीम का रेस्टोरेंट पर छापा
Saharanpur News - छुटमलपुर में अपर जिलाधिकारी बेहट और जीएसटी की संयुक्त टीम ने रुड़की रोड स्थित एक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट पर छापा मारा। टीम ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच की और कुछ अभिलेख अपने साथ ले गई। एसडीएम ने सभी...

छुटमलपुर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी बेहट एवं जीएसटी की संयुक्त टीम ने रुड़की रोड और स्थित एक गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने आवश्यक दस्तावेज की जांच की। टीम रेस्टोरेंट के कुछ अभिलेख टीम अपने साथ ले गई। एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह मंगलवार को दोपहर रूड़की रोड स्थित डे नाईट गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट पर पहुंचे। गेस्ट हाउस रजिस्टर में दर्ज प्रविष्ठियों का निरीक्षण किया। चीफ फायर अधिकारी प्रताप सिंह ने भी गेस्ट हाउस व रेस्टोरेंट में उपलब्ध फायर सुविधाओं का निरीक्षण किया। जीएसटी अधिकारियों की टीम ने भी जीएसटी प्रपत्रों की जांच की। कुछ अभिलेख चेकिंग के लिए टीम अपने साथ ले गई।
एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी अभिलेखों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।