Land Dispute Resolution in Gangoh Revenue Team Investigates Farmer Conflict अग्रिम आदेश तक राजस्व टीम ने लगाई गेहूं कटाई पर रोक, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsLand Dispute Resolution in Gangoh Revenue Team Investigates Farmer Conflict

अग्रिम आदेश तक राजस्व टीम ने लगाई गेहूं कटाई पर रोक

Saharanpur News - गंगोह में किसानों की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व प्रधान की शिकायत पर राजस्व टीम और पुलिस ने कुंडाकलां पहुंचकर मामले की जांच की। लेखपालों ने गेहूं की फसल की कटाई पर रोक लगा दी। विवादित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 17 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
अग्रिम आदेश तक राजस्व टीम ने लगाई गेहूं कटाई पर रोक

गंगोह यमुना किनारे किसानों की जमीन को लेकर अक्सर विवाद चलता रहता है। बुधवार को भी पूर्व प्रधान की शिकायत पर विवाद निस्तारण को राजस्व टीम पुलिस बल के साथ कुंडाकलां पहुंची और मौके पर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की।

लेखपाल मनोज कुमार और रोहित ने अग्रिम आदेश तक खेत में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई पर रोक लगा दी। पूर्व प्रधान भोलर का कहना है कि 2003 से लगभग 35 बीघा जमीन पर उनके नाम चक कटे हुए हैं, विपक्षी उन्हें बुवाई नहीं करने देते। जिसके निस्तारण को राजस्व अधिकारी आए थे। इसके विपरीत दूसरे पक्ष गुलजार आदि का कहना है कि उनकी जमीन हरियाणा में है और वो हरियाणा की सीमा में ही जमीन में खेती कर रहे हैं। ये सीमा विवाद है, जिसका अधिकारी ही निस्तारण कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।