महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई
Saharanpur News - नानौता के गांव कुंआखेड़ा में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। समारोह में दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नक्कल सैनी ने दलितों और महिलाओं के लिए फुले दंपत्ति के संघर्ष की सराहना...

नानौता। नानौता ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुंआखेड़ा में महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। शुक्रवार को नानौता ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुंआखेड़ा में राजकुमार सैनी के आवास पर महात्मा ज्योतिबा फुले का जयंती समारोह का आयोजन किया। नक्कल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जरनैल सिंह सैनी व संचालन राजकुमार सैनी ने किया। इस दौरानर सिताब सिंह सैनी, सतीश सैनी, रमेश कुमार सैनी पूर्व प्रधान, बृजपाल सिंह, रामपाल सिंह प्रजापत, बलबीर धीमान, अंजेश सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।