शाकंभरी देवी मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Saharanpur News - बेहट श्री शाकंभरी देवी सिद्धपीठ पर चैत्र नवरात्र मेले के दौरान शनिवार को अष्टमी तिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाखों भक्तों ने महागौरी की पूजा की और कन्याओं को भोजन कराया। मंदिर के कपाट खुलने...

बेहट श्री शाकंभरी देवी सिद्धपीठ पर लगे चैत्र नवरात्र मेले में शनिवार को अष्टमी तिथि पर श्रद्धा एवं विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोजन कराने के बाद उपवास खोले। माता के गगनभेदी जयकारों एवं भजनों की धुन से समूचा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा रहा।
चैत्र नवरात्र मेले के प्रथम दिन से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भक्त सिद्धपीठ पहुंच रहे है। शनिवार को महापर्व दुर्गा अष्टमी पर सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची। महागौरी की पूजा अर्चना के लिए शुक्रवार देर साय से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सिद्धपीठ में जमा होनी शुरू हो गई थी जो सुबह मंदिर के कपाट खुलने तक आश्रम से आगे तक पहुंच गई थी। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु रातभर करीब 10 घंटे लाइनों में बैठे रहे। मंदिर के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पूजा अर्चना के बाद कन्याओं को भोजन कराया और उपवास खोले। दोपहर तक मंदिर परिक्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। मंदिर व्यवस्थापक द्वारा की गई मेले की तमाम व्यवस्था सराहनीय रही। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स चौकन्ना रहा। उधर ग्रामीण क्षेत्र में भी महापर्व दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराकर व्रत खोले। आज रामनवमी तिथि को सिद्धपीठ में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।